बाल सुपोषण उत्सव धूमधाम से मनाया गया

30

कानपुर। बाल विकास परियोजना सरसौल कानपुर नगर के अंतर्गत मंजू रानी कुशवाहाक्षेत्रीय सुपरवाइजर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत महाराजपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में बाल सुपोषण उत्सव मनाया गया शासन की मंशा के रूप कुपोषण मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से महा सितंबर 2019 को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है शासन की थीम के अनुसार प्रतिदिन अलग-अलग मुद्दों पर गतिविधियों के माध्यम से जन समुदाय में जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है और समाज में जागरूकता आई भी है।

श्रीमती मंजू रानी कुशवाहा द्वारा बच्चों में कुपोषण दूर करने हेतु 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों के अभाव को को विभाग द्वारा दी जा रही पंजीरी या पोषाहार से निर्मित किए जाने वाले व्यंजनों को प्रदर्शन कर बनाने हेतु जन समुदाय को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे पोषाहार की पूरी मात्रा बच्चे खा सके। कुछ माताएं पोषाहार से तैयार कर पूरी मीठा दलिया खिचड़ी सब्जियों सहित बना कर लाए जिनको सभी के बीच आपस में एक दूसरे को बच्चों को चलाया गया श्रीमती मंजू रानी सुपर कुशवाहा सुपरवाइजर तथा श्रीमती सुनीता लोत्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ती फतेहपुरा बच्चों को समूह में बिठाकर भोजन करवाया गया बच्चों द्वारा बहुत ही रूचि के साथ भोजन किया कई माताओं ने यह भी जिज्ञासा जाए की मेरा बच्चे ने घर पर खाना नहीं खाया परंतु आज खाना खाया मन को बड़ी खुशी हुई श्रीमती मंजू रानी कुशवाहा द्वारा महिलाओं को ऊपरी आहार के विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए परामर्श दिया गया इसी बीच एक मां अपने बच्चे का अनुप्रास कराने हेतु अपने घर से खीर तैयार करके लाई और जिज्ञासा जाहिर की कि आज मेरे बच्चे का आप अन्नप्राशन करें तत समय बच्चे का श्रीमती कुशवाहा द्वारा अन्नप्राशन किया गया तथा मां को बच्चे को नियमित रूप से साथी अपना दूध जारी करने की रहने की सलाह दी गई यहां के उपस्थित महिलाओं उत्साह देख उत्साह देखकर ऐसे लगा कि यहां पर कार्य करते का कार्य बहुत ही सराहनीय है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक की नदी में डूबने से मौत
Next articleपुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल