महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गावों का भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने उपजिलाधिकारी विनय सिंह, क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह व सरकारी अमले के साथ भ्रमण किया । इस दौरान टापू मे तब्दील सुखलिया मजरे पुरासी गांव का नाव से पहुच ग्रामीणों की समस्याओं का अवलोकन किया ।
बताते चले की बारिश के दिनो मे विगत 50 वर्षो से चारो तरफ से जलमग्न एवं क्षेत्र से कट जाने वाले सुखलिया गांव पहुचे विधायक रामनरेश रावत ने समस्या की भयावह स्थिति देख मुख्यमन्त्री व जिले के प्रभारी मंत्री डा दिनेश शर्मा से मुलाकात कर सड़क व पुल बनवाए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया इस दौरान उपजिलाधिकारी विनय सिंह को ग्रामीणों ने कोटेदार पर समय से राशन ना देने व अभद्रता करने का शिकायती पत्र दिया । जिस पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक मोईनुद्दीन को मौजूद रह राशन वितरण कराने के निर्देश दिए । वही विधायक के निर्देश पर एसडीएम ने एक माह का अतिरिक्त राशन ग्रामीणों को देने की बात पूर्ति निरीक्षक से कही। इस दौरान क्षेत्र के नाथ गंज, गुरुबक्सगंज सहित आदि गांव का दौरान का घरगिरी एवं फसल बीमा का लाभ ग्रामीणों को देने के निर्देश विधायक ने दिए। मौके पर सरदार फतेह सिंह, विद्यासागर अवस्थी, प्रभात साहू , पुरासी प्रधान गंगासागर पांडेय एवं राजस्व, स्वास्थ सहित विकास विभाग के कर्मी मौजूद रहे ।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट