बिजली विभाग ने जनता से करी ये अपील

341

सलोन,रायबरेली।विद्युत विभाग सलोन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे रविवार रात 9 बजे सिर्फ लाइटें बंद करें, फ्रिज, एसी और पंखा चलाते रहें।यही नही सरकारी कार्यालय के लोग भी इस अपील का पालन करेंगे।विद्युत वितरण उपखण्ड सलोन के एसडीओ राधेश्याम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता से रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंदकर और दीया जलाने की अपील की है।इस दौरान लोगो के घरों की फ्रिज,पंखा, कूलर,आदि उपकरण चलते रहेंगे।इसे बंद करने की जरूत नही है। पीएम मोदी की अपील के बाद इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या इस दौरान लाइट के अलावा बाकी इलेक्ट्रानिक सामान जैसे फ्रिज, एसी भी बंद किए जाएंगे. अब लोगों की इसी शंकाओं को दूर करते हुए विद्युत वितरण सलोन के एसडीओ ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वे रविवार रात नौ बजे सिर्फ सिर्फ लाइटें बंद करें, फ्रिज, एसी और पंखा चलाते रहें। पीएम मोदी ने 9 मिनट घरों की केवल लाइट ऑफ करने का अनुरोध किया है. स्ट्रीट लाइट्स, घरों के पंखे, फ्रिज, एसी ,कम्प्यूटर, टीवी ऑफ करने को नहीं कहा गया है। इसके अलावा अस्पताल, आवश्यक सेवाओं से संबंधित पब्लिक थाना कोतवाली कार्यालय आदि में लाइट्स नौ मिनट के लिए बन्द करने की अपील की गई है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleजिले में कोरोना केस के 2 पॉज़िटिव मामले का लेटर हो रहा खूब वायरल
Next articleदीये और मोमबत्ती जलाकर योद्धाओं का बढ़ाया हौसला