नसीराबाद (रायबरेली)। एक तेज़ रफ्तार बिना नम्बर के ट्रैक्टर ने बाइक में में जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को मौके पर पहुँची पुलिस एम्बुलेंस ने सीएचसी नसीराबाद पहुँचाया जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया गया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए कब्ज़े में ले लिया है।
मंगलवार की शाम करीब साढे पॉच बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के गॉधी नगर छतोह मार्ग पर मनी बाग के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने मार्ग पर जा रही बाइक संख्या यूपी 33डीए -01442 हाण्डा इस्पेलेन्डर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 17वर्षीय नितिन पुत्र राम प्यारे मौर्य निवासी पूरे मतऊ बरयारगंज मजरे लहेंगा की मौक़े पर ही मौत हो गयी । जबकि 18 सूरज कुमार पुत्र देवनारायण निवासी ग्राम सभा लहेंगा व 16 वर्षीय कर्मराज पुत्र राम सजीवन निवासी पूरे बरयारगंज लहेंगा घायल हुये। दुर्घटना होते ही चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बाद में सूचना पर 108 एम्बुलेंस नसीराबाद व 100 डायल पुलिस तथा नसीराबाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को सीएचसी नसीराबाद पहुँचाया, जहाँ मौजूद चिकित्सक डॉक्टर आशीष ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया। बताते हैं कि बाइक सवार किसी काम से रमसापुर गॉव जा रहे थे कि रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नितिन दो भाइयों व एक बहेन में सबसे छोटा था बड़ा भाई मनोज 32 वर्ष बहेन ममता 22 वर्ष तथा मॉ अनारकली का नवजवान की अचानक हुयी मौत पर रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी नसीराबाद धीरेन्द्र कुमार यादव का कहना है कि शव को पी एम के लिए कब्जे में लिया गया है अभी दुर्घटना की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जायेगा ।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट