बिना पंजीकरण के एक वर्ष से चल रहा था नर्सिंग होम

139

बछरावां (रायबरेली)। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके चक ने बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे कस्बे के महाराजगंज रोड पर स्थित कल्याण सेवा हॉस्पिटल पर औचक छापेमारी की। इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्वीपर व ट्रेनी नर्स मरीजों का इलाज करती हुई मिली। एसीएमओ को मौके से कोई ऐसा कागज नहीं मिला जिससे यह नर्सिंग होम वैध लगे। एसीएमओ ने बताया कि नर्सिंग होम को नोटिस भेजा जाएगा।  अस्पताल में हो रही अनियमितताओं को चलते कई बार विभाग को सूचित किया गया जिसको लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कल्याण सेवा हॉस्पिटल पर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल में विवेक वर्मा स्टाफ नर्स, संतोष कुमारी स्वीपर, शालू पटेल  ट्रेनी नर्स मरीजों का इलाज करते हुए मिलीं। छापेमारी के एक घंटे बाद स्टाफ नर्स अंजली वर्मा व डॉक्टर डीआर यादव मौके पर पहुंचे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बछरावां कस्बे की महाराजगंज रोड पर कल्याण सेवा हॉस्पिटल लगभग एक वर्षों से संचालित है। कुछ दिन पहले इस हॉस्पिटल के बारे में जानकारी मिली है कि इसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। जिसको लेकर छापेमारी की गई है। हॉस्पिटल अवैध रूप से चलाया जा रहा है। रिपोर्ट तैयार के करके सीएमओ को प्रेषित की जाएगी। कस्बे के लोगों का कहना है कि यह कार्यवाही गलत तरीके से की गई है। फिलहाल इस अस्पताल के परिसर में चल रहा मेडिकल स्टोर भी नर्सिंग होम संचालक का बताया जा रहा है। मेडिकल स्टोर पर मौजूद कर्मचारी छापे की भनक लगते ही मौके से भाग गया। मौके पर कोई प्रपत्र न मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग इसे अवैध बता रहा है।

Previous articleपुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
Next article15 हजार का ईनामी वाहन चोर गिरफ्तार