रायबरेली-सरकार व जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य किए जाने के आदेश के बाद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है और लोग बिना मास्क लगाए घुमते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते शनिवार को दोपहर 1 बजे तक बिना मास्क घुम रहे 50 लोगों के चालान काटे।सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने मिलकर चालान काटा और लोगों को मास्क लगाने के लिए अपील करी व लोगो को सीओ सिटी द्वारा मास्क पहनाकर लोगो को जागरूक किया।
फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों का क्षेत्र में असर नहीं दिख रहा है, लेकिन इसके बाद भी रोजना कोरोना के मरीज के बढ़ते कंडेबसामने आ रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन ने लोगों को इसे लेकर सावधानी बरतने और मास्क का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे जिले में फिर से कोरोना संक्रमण अपने पैर न पसार सके लेकिन इसके बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का बिना मास्क लगाए घुमना आम बात है। जिसे देखते हुए शनिवार को सदर कोतवाली की टीम ने एक बार फिर से बिना मास्क पहने घुम रहे लोगों के ऊपर चालानी कार्रवाई की। बिना मास्क घूमते पकड़े जाने के बाद जहां लोग तरह तरह के बहाने बनाते नजर आए। वहीं कई तो यह दावा करने से भी पीछे नहीं हटे कि कोरोना संक्रमण शहर में कम है। ऐसे लोगों को पुलिस की टीम ने स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क का प्रयोग करने की सख्त हिदायत दी।
जब पुलिस ने पुलिस वाले का किया चालान
घंटाघर चौराहे पर महिला थाना पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाए लोगो की चेकिंग के दौरान पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही को।जब मास्क के लिए रोका गया तो वो अपने को स्टाफ बताते हुए बच कर निकलने की कोशिश करने लगा जिसपर महिला थाना प्रभारी ने सिपाही की एक भी बात न मानते हुए उसका मास्क न लगाने पर जुर्माना कर दिया ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट