बिना लाइसेंस के खाद बेच रहा था दुकानदार, 15 बोरी डीएपी जब्त

402
Raebareli News: DAP black marketing

बछरावां (रायबरेली)। जिला कृषि अधिकारी रवि चंद्र प्रकाश ने शनिवार को बलभद्रखेड़ा मजरे जींगो में छापा मार बिना लाइसेंस के खाद बेच रहे एक दुकानदार को दबोचा।

मौके से 15 बोरी डीएपी जब्त कर ली। साथ ही खाद का नमूना लेकर जांच लेकर भेजा। जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदार पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। यहां ग्रामीणों ने नकली खाद बेचे जाने की शिकायत की थी।

बलभद्र खेड़ा मजरे जींगो के ग्रामीणों ने जिला कृषि अधिकारी रवि चंद्र प्रकाश को शिकायत की कि गांव में नकली इफ्को डीएपी बेची जा रही है।

ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी ने दोपहर मौके पर पहुंचकर छापा मारा और बिना किसी लाइसेंस के खाद बेच रहे करनपुर गांव निवासी पंकज को रंगे हाथों पकड़ लिया।

पंकज बलभद्र खेड़ा मजरे जींगो गांव में देवतादीन के मकान में खाद रख कर बेच रहा था। मौके से 15 बोरी डीएपी की बोरियां बरामद की गई।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस के खाद की बिक्त्रस्ी हो रही थी। खाद को कब्जे में ले लिया गया है। सैंपल भेज कर खाद की जांच कराई जाएगी और विक्रेता के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराई जाएगी।

Previous articleबछरावां : चलती ट्रेन से गिरा युवक, गंभीर
Next article130 साल बाद बदली किलोग्राम की परिभाषा, अब स्थिरांक का होगा इस्तेमाल