बीएनके मोटर्स के प्रदूषण जांच केंद्र का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ

187

रायबरेली। अगर आपने अपने दोपहिया या चार पहिया वाहन का अभी तक प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो कल के दिन रायबरेली जनपद में आपके लिए निशुल्क प्रदूषण जांच कराने का सुनहरा अवसर मौजूद है इसके लिए सिर्फ आपको रायबरेली स्थित बीएनके मोटर्स के प्रदूषण जांच केंद्र राना नगर तक जाना होगा।

बीएनके मोटर्स द्वारा शुरू किए गए प्रदूषण जांच केंद्र का आज जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोगों को आरटीओ से प्रदूषण मुक्त प्रमाण पत्र देने का अनुबंध किया गया है जिस के क्रम में बीएनके मोटर्स द्वारा यह जांच केंद्र स्थापित किया गया है जिसके जरिए लोगों को निर्धारित शुल्क देकर अच्छी सुविधा प्रदान की जाएगी।

बीएनके मोटर्स द्वारा राना नगर में शुरू किए प्रदूषण जांच केंद्र में बोलते हुए बीएनके मोटर्स के निदेशक संजय सिंह ने कहा कि कार्य प्रारंभ होने के बाद आज रविवार को आने वाली सभी गाड़ियों का निशुल्क परीक्षण कराया गया है और कल भी जितनी गाड़ियां प्रदूषण जांच के लिए आएंगी उनका निशुल्क परीक्षण कराकर उनको प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस दौरान तरुण गुप्ता, रोहित शुक्ला सुनील तिवारी, मुकेश मिश्रा, डीके श्रीवास्तव, विकास शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव, विकास चौरसिया, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअत्यधिक ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालय एवं कॉलेजों को 23 एवं 24 दिसंबर को पूर्णता बंद करने के दिए निर्देश
Next articleअनियंत्रित टेम्पो ने छीन ली बाइक सवार की जिंदगी