रायबरेली। सोमवार को बीएसए पीएन सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमावां विकास खंड क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर देकर नि:शुल्क स्वेटर वितरण का शुभारम्भ किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित नि:शुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए बीएसए श्री सिंह ने शिक्षकों को मनोयोग से बच्चों को शिक्षित करने व अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि पढ़ाई और दवाई नियमित होने पर ही लाभकारी होती। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही संस्कारित समाज का निर्माण करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ अमावां वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने की। बीएसए श्री सिंह ने अमावां न्याय पंचायत के सभी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस मौके पर बीएसए श्री सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर जीत दर्ज करने वाली टीम को 21 हजार की ईनाम देने की घोषणा की। इस मौके पर रवि तिवारी, अरुणा मिश्रा, वासिम, कलीम, विजय सिंह, नीरू बजाज, अंजली पटेल, शशि किरण, शशि प्रभा सिंह, उमा सिंह, बबिता सिंह, कविता यादव, मीना श्रीवास्तव, राम हर्ष मौर्य आदि मौजूद रहे।