रायबरेली। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिष्ठापित 72650 हैण्डपम्प स्थापित है जिसमें 6402 हैण्डपम्प में से 5085 हैण्डपम्पों की मरम्मत ग्राम पंचायतों द्वारा कराकर क्रियाशील कराया जा चुका है तथा तकनीकी परीक्षण में रिबोर योग्य चिन्हित 2473 हैण्डपम्पों में से 1198 हैण्डपम्पों को अब तक ग्राम पंचायतों द्वारा रिबोर कराकर क्रियाशील कराया जा चुका है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये है कि शेष 1482 मरम्मत योग्य हैण्डपम्पों को 03 दिवस के अन्दर ठीक कराकर तथा तकनीकी परीक्षण में शेष 1275 हैण्डपम्पों को 10 जून तक प्रत्येक दशा में रिबोर कराकर क्रियाशील कराये जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।
अनुज मौर्य रिपोर्ट