बुजुर्ग किसान की गला रेत कर हत्या

56

मोहनलालगंज (लखनऊ)। कोतवाली मोहन लाल गंज के अंतर्गत लगने वाले गांव इंद्रजीत खेड़ा मऊ का मजरा दीवान गंज में गांव के बाहर खेतो में ट्यूबेल पर इंजन व खेतो की रखवाली करने गए 70 वर्षीय बुजुर्ग की ट्यूबेल की कोठरी के बाहर चारपाई पर सोये बुजुर्ग की गुरुवार देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी , और चारपाई के समीप ही हत्यारे हत्या में प्रयुक्त चाकू फेककर फरार हो गए । प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीवानगंज निवासी करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग प्यारेलाल पुत्र स्व०मैकू गांव के बाहर खेतो में की गयी बारी की रखवाली करने व रोज की तरह खेतो में बनी ट्यूबेल की कोठरी के बाहर चारपाई पर सोया था गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने कोठरी के बाहर चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग पर धारदार हथियार से बेदर्दी से गला रेतकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार कर और चारपाई के पास ही चाकू को छोड़कर फरार हो गए । वही दूसरे दिन सुबह नंदी की चाची खेत गई तो उसकी नजर चारपाई पर पड़ी , तो उसके होश उड़ गए , क्योकि कोठरी के बाहर चारपाई पर प्यारे की खून से लथपथ लाश पड़ी थी, वो जोर जोर से चीखने लगी और घर पहुँच कर, परिवारजनों को दी जानकारी और प्यारे की मौत की सूचना पाकर प्यारे का बेटा व भाई रोते बिलखते घटना स्थल पर जा पहुचे , थोड़ी ही देर में ये बात पूरे गांव में फैल गयी , और मौके पर ग्रामीणों का तांता लग गया , और परिजनों ने कोतवाली मोहन लाल गंज पुलिस को इस बात की सूचना दी , सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची मोहन लाल गंज पुलिस ने मृतक प्यारे की लाश को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और परिवारीजनों से पूछताछ कर हत्यारो की तलाश में जुट गई है , वही दूसरी ओर मृतक प्यारेलाल का बेटा नंदी लाल ने कोतवाली मोहन लाल गंज पहुँच कर अपने ही सगे भाई कल्लू के विरुद्ध नामजद लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई , नंदी लाल ने बताया कि उसके पिता ने कुछ दिन पूर्व करीब 9 बिस्वा जमीन बेची थी , और उसका भाई कल्लू अपने पिता प्यारेलाल से आये दिन रुपये मागता था , लेकिन पिता का कहना था कि कोई अच्छा ब्यापार करो तो तुम्हे रुपया दूंगा , फालतू फिजूल खर्ची के लिए रुपये नही दूंगा , बस इसी बात को लेकर पिता पुत्र व भाई भाई में आये दिन लड़ाई झगड़ा होता था , और अभी हाल ही में मृतक प्यारेलाल ने घर मे समर्सेबल लगवाया था और मौरंग गिरवाई थी , बस यही बात उसके भाई कल्लू को अखर गई थी , और दोनों भाइयों में भी अनबन हो गयी थी , और उसका भाई खेतो के बगल में ही फार्म पर काम करता था , भाई ने आरोप लगाया कि कल्लू ने ही पिता की हत्या की है।

वही घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक जी , डी , शुक्ला , और क्षेत्राधिकारी आरके शुक्ला , व एस पी ग्रामीण विक्रांत वीर मौजूद रहे और वही मृतक प्यारेलाल के दूसरे बेटे नंदी लाल ने लिखित तहरीर देकर मोहन लाल गंज पुलिस से न्याय की गुहार लगाई फिलहाल मोहन लाल गंज पुलिस ने नंदी लाल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कल्लू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है , सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है इस सब बातों से विरक्त ग्रामीणों में चर्चा थी कि एक बार फिर रिश्ते हुए कलंकित अपने ही पिता को उसके सगे बेटे ने मौत के घाट उतार कर रिश्तों को किया शर्मसार।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleमहिला थाना में टूटने वाले रिश्तों को जोड़ने का काम करती है ये टीम
Next articleनिगोहां में कपड़े व मोबाइल की दुकान में लगी आग