बुलंद करेंगे अमावां की आवाज, समर्पित भाव से करायेंगे विकास कार्य : एमएलसी

101

रायबरेली-एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने अमावां क्षेत्र के कोडरस,बूढनपुर,मंचित पुर,लालूपुर,रसेहता,टिकरवा, पिंडारीकला, पिंडारी खुर्द आदि गांवों का भ्रमण करके पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम जनमानस से मुलाकात की. एमएलसी ने सबकी कुशलक्षेम जानी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शी तरीके से सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की जानकारी दी.नुक्कड़ चौपालों को सम्बोधित करते हुए एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अमावां की जनता के हक की लड़ाई में वे तन मन धन से समर्पित हैं. अमावां के विकास के लिए वे सबके साथ मिलकर काम करेंगे.इस मौके पर प्रधान डब्बू सिंह,अनूप द्विवेदी, इंद्रदेव सिंह,मंजेश सिंह,मन्नू सिंह ,प्रधान बृजेश सिंह,अरविंद सिंह ,प्रधान संतलाल,अभिषेक प्रताप सिंह पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बलबीर सिंह सहित हजारों ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleझोलाछाप डॉ पर परिजनों ने लिखवाया मुकदमा
Next articleलोकतंत्र रक्षक सेनानी का ऋषिकेश में निधन, जयगुरूदेव संस्था ने व्यक्त किया शोक