बेखौफ चोरों ने पार किया हजारों का माल

84

शिवगढ़ (रायबरेली)। कस्बे में पूर्व में हुई करीब आधा दर्जन चोरियों का अभी तक खाकी खुलासा कर भी न कर पाई थी कि बीती रात बेखौफ चोरों ने कॉस्मेटिक की दुकान को निशाना बनाकर एक बार फिर हजारों का माल पार कर व्यापारियों में दहशत व्याप्त कर कर दी है। बीती रात बेखौफ चोरों ने गोविंद पुत्र रामसेवक निवासी बरजोर खेड़ा मजरे ढोढ़वापुर की कॉस्मेटिक की दुकान के शटर के ताले तोडकर करीब 20 हजार से अधिक का सामान पार कर दिया। कस्बे में हो रही सिलसिलेवार चोरियों से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। विडंबना है कि पीड़ित दुकानदार द्वारा थाने में लिखित तहरीर दिए जाने के बावजूद खबर लिखे जाने तक पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर चोरी की वारदात का जायजा लेना तक मुनासिब नहीं समझा। व्यापारियों एवं कस्बे वासियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक हल्का इंचार्ज एवं बीट के सिपाहियों व वर्षों से थाने में तैनात होमगार्डों का तबादला नहीं होगा चोरियों का सिलसिला बंद नहीं होगा। जितनी बार चोरी होती है पुलिस पीड़ित दुकानदार से तहरीर लेकर सिर्फ कार्यवाही का भरोसा दिला कर वापस कर देती है। किंतु कभी चोरियों का खुलासा नहीं होता, यदि यही हाल रहा तो व्यापार मंडल इकाई शिवगढ़ के पदाधिकारी एसपी ने मिलकर शिकायत करेंगे। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जहां प्रदेश सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध है वहीं पुलिस की निष्क्रियता के चलते शिवगढ़ में अपराधों का ग्राफ घटने का नाम नहीं ले रहा है। इस बारे में सीओ महराजगंज आरपी शाही ने कहा कि पूर्व में हुई चोरियों का मामला संज्ञान में नहीं था अब मामला संज्ञान में आया है मैं स्वयं जांच करके कार्यवाही करूंगा।

Previous articleविकास को रफ्तार देगा पीएम का दौरा: एमएलसी
Next articleकार्यवाही न होने पर मोदी की रैली में प्रदर्शन की चेतावनी