लालगंज(रायबरेली)!लालगंज क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।कभी मकान में,कभी दुकान में तो कभी दिनदहाड़े चौराहों से तो कभी तहसील परिसर में चोरी की वारदातें हो रही हैं।आरोप है कि लालगंज पुलिस केसों का खुलासा करना तो दूर चोरी की वारदातों को रोक पाने में ही नाकाम है!सावधान हो जाएं!लालगंज कस्बे में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है तो क्षेत्र में भी खूब चोरियां हो रही हैं और स्थानीय पुलिस सिर्फ तमाशाई की भूमिका निभा रही है!आए दिन पुलिस की लचर कार्यशैली से बेखौफ हुए चोरों द्वारा इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो आपको अपनी बाइक से,अपनी दुकान व घर में रखे सामान,जेवरात व नगदी से हांथ धोना पड़ सकता है।साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद तमाम झंझावातों का सामना करना पड़ सकता है।लालगंज थाना की पुलिस महज प्राथमिकी दर्ज कर इतिश्री कर ले रही है।पुलिस पूरी तरह सुस्त पड़ी है।इस प्रकार की कार्यशैली से जहां आम लोगों में नाराजगी है,वहीं चोरी की वारदातों को लेकर दहशत भी है।अपराधियों की सक्रियता इस कदर है कि क्या मकान,क्या दुकान, क्या चौराहा और क्या तहसील परिसर,बाइक उड़ा ले रहे हैं और लगातार घरों व दुकानों को निशाना बना रहे हैं।सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले तहसील परिसर से बाइक की चोरी कर ली जा रही है।पलक झपकते बदमाश बाइक उड़ा ले जा रहे हैं और घरों में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।फलस्वरुप सार्वजनिक स्थानों,बाजार,गलियों में बाइक लगाने से लोग डरने लगे हैं।बावजूद पुलिस अपराधियों को खोजने में नाकाम साबित हो रही है।कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह जा रही है!फलस्वरुप पीडि़तों को न गाड़ी वापस मिल पा रही है और न ही घरों से चोरी हुआ लाखों का सामाध बरामद हो पा रहा है और न ही अपराधी सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं।चोर पुलिस की इस सुस्ती का जमकर फायदा उठा रहे हैं।सीसीटीवी जिसे तीसरी आंख कहा जाता है,वो भी चोरी की वारदातों को रोकने में सार्थक साबित नहीं हो रहा।जानकारी के मुताबिक बीते दो माह में लगभग एक दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है और अधिकांश लोगों ने इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।लेकिन पुलिस आंख मूंदकर सिर्फ तमाशा देख रही है।एक ऐसा ही मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है,जहां बेखौफ चोर संदीप सिंह पुत्र नागेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सुल्तानपुर जाला पोस्ट ऐहार के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात सहित हजारों रुपये लेकर चंपत हो गए!पीडित संदीप ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि बीती सोमवार की रात वह अपनी पत्नी व दो छोटे बच्चों के साथ घर के अंदर सो रहा था और बगल के कमरे में उसकी बूढी मां लेटी हुई थी!रात करीब 1:15 बजे उसका बेटा जग गया और इसी दौरान पत्नी भी लघुशंका के लिए कमरे से बाहर निकलकर जाना चाहा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था,दरवाजा नहीं खुला आंगन से दरवाजे की कुंडी बंद थी,तभी पत्नी ने मुझे जगाया मैंने भी दरवाजा खोलने का प्रयास किया पर नहीं खुला तो मैंने खिडकी से देखा कि तीन चार लोग कमरों से सामान निकाल रहे हैं,तब मैंने समझा चोर हैं और कमरे में लगे दूसरे दरवाजे को खोलकर बाहर निकला और इसी दौरान मेरी पत्नी चोर-चोर चिल्लाने लगी और उसकी आवाज सुनकर चोर सामान लेकर घर के उत्तर तरफ लगी खिडकी से सभी चोर भाग गए!मैंने उनका पीछा भी किया लेकिन उनकी संख्या ज्यादा थी जिस वजह से रुक गया!उसके उपरांत पडोसियों समेत डायल 112 को सूचना दी!सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया!पीडित संदीप ने बताया कि चोर घर के पीछे खेत के रास्ते आए और छत पर चढकर जीने के रास्ते घर में दाखिल हुए और लगभग 6 लाख कीमत के सोने व चांदी के जेवरात समेत 7600 रुपये नगदी पर हांथ साफ कर रफूचक्कर हो गए!
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट