रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के हाथी पार्क स्थित बीओबी मेन ब्रांच में बीती रात लगभग 1ः15 बजे बैंक बंद होने के बाद शार्टसर्किट से आग लग गई। तेज धुआं और लपटें उठने पर गार्ड ने घटना की सूचना अपने मैनेजर मनीष तिवारी व पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने पर सदर कोतवाली पुलिस के नाईट ड्यूटी में चैकी इंचार्ज नारायण कुशवाहा व कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस घटना में मामूली नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा। हाथी पार्क मार्ग पर स्थित बीओबी बैंक की मुख्य शाखा स्थित है। शाम को बैंक बंद करके अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए। इस दौरान शार्ट सर्किट से भीतर आग लग गई। बैंक के भीतर से तेज धुआं और लपटें निकलने लगी। जिस समय यह घटना घटित हुई तभी चैकी इंचार्ज नारायण कुशवाहा व उनकी टीम जो गश्त पर निकले थे। बैंक के गार्ड ने उन्हें रोका व मदद के लिए बुलाया। आग की जानकारी होते ही चैकी इंचार्ज ने तुरन्त आग लगे स्थान में जाकर आग बुझाने की कोशिश की साथ ही उन्होंने उच्च अधिकारियों व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी। सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड व पुलिस के कड़े प्रयास से आग की इस घटना पर काबू पा लिया। उधर घटना की जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक मनीष तिवारी भी भागकर मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन करने में जुट गए। आग में कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है।