ब्लॉक संसाधन केंद्र महराजगंज में एफ.एल.एन. प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ

47

महराजगंज रायबरेली
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों में प्रारम्भिक वर्षों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र महराजगंज में गतिमान एफ.एल.एन. प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन आज दिनांक 28 मार्च को हुआ। बताते चलें कि BRC महाराजगंज में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में 9 मार्च से प्राथमिक एवं कम्पोजिट के समस्त शिक्षकों का प्रशिक्षण गतिमान था ,इसमें बच्चों की शिक्षा के प्रारम्भिक वर्षों में भाषा एवं गणित के कौशल का निर्माण करने और दिशा निर्देश प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन ( एफ.एल.एन. ) प्रारम्भ किया है । प्रशिक्षण ए.आर.पी. मनीष कुमार सिंह , शिव बालक एवं डॉ. श्वेता तथा के आर पी दिनेश शुक्ला द्वारा कुशलता पूर्वक दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि चार चरणों में दिनांक 9 मार्च से 28 मार्च के बीच कुल 407 शिक्षकों के सापेक्ष 391 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस प्रशिक्षण में आलोक सिंह, रिज़वान अहमद, विनोद अवस्थी, दयाशंकर अवस्थी, आलोक द्विवेदी, मोहम्मद सग़ीर, डॉ. अमरपाल, दिलीप सिंह, मोहित वर्मा , ख़लील मोहम्मद, रणविजय सिंह, प्रदीप चौरसिया, इरशाद सिद्दीकी, विवेक सिंह, आशीष प्रताप सिंह एवं राकेश त्रिवेदी, रजनी सिंह, मोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर महराजगंज क्षेत्र में चोरो का बढ़ रहा बोलबाला
Next articleजंगल में लगीं आग फसलों को जलाकर किया राख