भंडार प्रभारी की उदासीनता की भेंट चढ़ा कृषि मेला

183

शिवगढ़ (रायबरेली)। कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक प्रांगण में भारी अव्यवस्थाओं के बीच कृषि निवेश मेला सम्पन हुआ। विदित हो कि शासन की मंशानुरूप कृषि निवेश मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषकों को जागरुक करके उनकी कृषि उपज बढ़ाना है, किन्तु विडम्बना है कि राजकीय बीज भण्डार प्रभारी ओम प्रकाश की उदासीनता के चलते प्रचार-प्रसार के अभाव में कृषि निवश मेला महज रश्म अदायगी साबित हुआ। क्षेत्र के किसानों ने बीज भण्डार प्रभारी पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पहाड़पुर निवासी राजकिशोर बाजपेई, नेमुलापुर निवासी कृषक संतराज, नेमुलापुर निवासी अवधेश कुमार, शम्भू दयाल, नटई निवासी दुर्गा बक्स सिंह, भवानीगढ़ निवासी रामप्रसाद का कहना कि बीज भण्डार प्रभारी द्वारा कृषि निवेश मेलों, गोष्ठियों एवं प्रदर्शन के लिए आने बीजों के वितरण की जानकारी नहीं दी जाती। नि:शुल्क बीजों के वितरण एवं कृषि निवेश मेले की जानकारी सिर्फ पहुंच वाले व्यक्तियों को दी जाती है। यही कारण है कि बृहस्पतिवार को ब्लाक परिसर में आयोजित कृषि निवेश मेला में सिर्फ पहुंच वाले व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मेले में आए मध्यम वर्गीय एवं छोटे किसानों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें मेले की किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी। वे दूसरे काम से आए थे लाउडस्पीकर की आवाज सुनकर वे मेले में आए हैं। बीज भंडार प्रभारी के रवैए से खफा किसानों का कहना है कि वे बीज भंडार प्रभारी की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे। इस मौके पर सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अभयराज गुप्ता, एसएमएस राजेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक डॉ. उमाशंकर तिवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद आलम, शशी भदौरिया, राकेश बाबू तिवारी सहित लोग मौजूद रहे।

Previous articleदस लाख की सीमेंट को पार करने वाले गिरफ्तार
Next articleकरवा चौथ : छल से भाइयों ने तुड़वाया बहन का व्रत, पति पर आ पड़ा था संकट