भदोखर पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों को दबोचा

152

रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झकरासी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग और मारपीट के मामले में एक पक्ष से तीन व दूसरे पक्ष से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने वादी जगन्नाथ पुत्र गनेश प्रसाद शुक्ला की तहरीर पर प्रांशू शुक्ला, हिमांशु शुक्ला पुत्रगण दिनेश कुमार और दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रांशू के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व दो कारतूस मिले हैं। उधर दिनेश कुमार शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने जगन्नाथ पुत्र स्वर्गीय गनेश सत्यम शुक्ला पुत्र जगन्नाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बीती 21 जनवरी को दोनों पक्षों में कहासुनी, मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि चूंकि फायरिंग की बात से पूरे जिले में हड़कम्प मचा था और दहशत का माहौल बनने लगा था। इसीलिए इन आरोपियों का पकड़ा जाना आवश्यक था।

Previous articleछटपटाता रहा कानूनी बंदिशों में जकड़ा प्यार, जेल चला गया प्रेमिका का यार
Next articleनाबालिक से दुराचार करने वाले दो गिरफ्तार