भाईचारे के लिए सामाजिक कार्यक्रम जरूरी: हलवासिया

99
Raebareli News: भाईचारे के लिए सामाजिक कार्यक्रम जरूरी: हलवासिया

बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड के पठान गांव में मुडिय़ा डीह आश्रम में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने फीता काटकर दंगल का उद्घाटन किया। पहलवानों का हाथ मिलवा कर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। प्रत्येक जागरुक व्यक्ति को इस तरह के आयोजन कर चाहिए।  क्षेत्रीय लोगों में मिलजुल कर कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। दंगल में इटावा, उन्नाव, मैनपुरी, फैजाबाद, उन्नाव, इलाहाबाद के पहलवानों द्वारा में भाग लिया गया। प्रत्येक वर्ष दंगल के आयोजक श्रीकृष्ण यादव द्वारा प्रतिवर्ष दंगल का आयोजन किया जाता है। श्री हलवासिया ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के आयोजक द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, रामबहादुर यादव,  फताब, दिलीप पाठक, जगदेव यादव, रेफरी सुरेंद्र पाठक आदि उपस्थित रहे।

Previous articleसंगत के बग्गा समर्थकों ने रिसीवर का किया विरोध
Next articleएसपी ने थाने में किया अतिथि कक्ष का लोकार्पण