भाजपाईयों ने मनाया सुशासन दिवस

78
Raebareli News: Sushasan-diwas

रायबरेली। श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश प्रसाद मौर्य ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्य्क्ष सुशील शर्मा जी रहे। शुरूवात में भारतीय जनता पार्टी के समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। पुष्पार्चन के पश्चात विचार गोष्ठी में कई वक्ताओं ने अटल जी के जीवन काल पर प्रकाश डाला। श्री मौर्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि स्व. अटल जी का देश के प्रति बड़ा योगदान रहा। उन्होंने राजनीत को भी बड़े साफ सुथरे तरीके से किया। इसलिए वह देश के एक सर्व मान्य नेता के रूप में उनकी छवि थी। वह अटल जी ही थे जिन्होंने तमाम अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद सफल परमाणु परीक्षण किया और देश परमाणु शक्ति सम्पन्न देश कहलाया। संचालन चंद्र प्रकाश त्रिवेदी ने किया। मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष रवि दीक्षित, दिनेश त्रिपाठी, सुभाष झा, आशुतोष पांडेय, विवेक शुक्ल, मुनीश अग्रवाल, अनूप पांडेय, सौरभ पाण्डेय, भूपेंद्र श्रीवास्तव, वंदना कश्यप, ऊषा भारती, अर्चना दीक्षित, शिवेंद्र सिंह, संतोष पांडेय, अली हैदर, आनंद रस्तोगी, उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Previous articleट्रक की टक्कर से पति की मौत, पत्नी घायल
Next articleपेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत दूसरा गंभीर