भाजपा ने ही करोड़ों देकर शुरू कराया एम्स: दिनेश प्रताप

342

रायबरेली। भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली में एम्स की ओपीडी शुरू किए जाने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी की सरकार को देते हुए कहा कि एम्स की आधारशिला रखने के लिए सांसद श्रीमती सोनिया गांधी और प्रशासनिक सहयोग देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसी भी क्षेत्र या जिले के विकास में राजनीतिक भेदभाव को आड़े नहीं आने दिया। उन्होंने कहा कि रायबरेली वासियों के हक में मौजूदा भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपए देकर एम्स को पूरा करवाया और इलाज भी शुरू करवा दिया। दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मेरे अनुरोध पर भाजपा सरकारों ने एम्स के संचालन में आने वाली जरूरतों को त्वरित गति से पूरा करवाया, और किसी प्रकार के अवरोध को टिकने नहीं दिया। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी की सरकार ने 8 वर्ष में 159 करोड रुपए दिए। जबकि मोदी सरकार ने एम्स को पूरा करने के लिए थोड़े ही समय में 270 करोड रुपए दिए। इस प्रकार एम्स के लिए सोनिया गांधी के मुकाबले मौजूदा सरकार का योगदान कहीं ज्यादा बड़ा है। दुर्भाग्य की बात है कि तिलक भवन में बैठे कांग्रेस के चाटुकार राजनीतिक कारणों से मौजूदा सरकार को धन्यवाद भी नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ की सोच ने ही एम्स को शुरू किया गया है।

Previous articleकामर्स विभाग ने किया सेमिनार का आयोजन
Next articleराफेल विमान सौदा सबसे बड़ा घोटाला: सईदुल हसन