भाजपा सरकार में किसानों की दुर्दषा :राम लाल अकेला

31

महराजगंज रायबरेली
भाजपा सरकार में किसानों की जितनी दुर्दषा है उतनी आजादी के बाद आज तक नही हुई, भाजपा सरकार में बलात्कार, लूट, डकैती हत्या की घटनाएं आम हो गयी हैं, जनता को विकास के नाम पर सिर्फ बरगलाया जा रहा है जब भी आवाम विकास के मुद्दे को लेकर आवाज उठाती है तब तब सरकार उन्हे अन्य मुद्दों में भटकाने का काम कर रही है।
उक्त उद्गार सपा के पूर्व क्षेत्रीय विधायक रामलाल अकेला ने पत्रकार वार्ता में व्यक्त कर रहे थे उन्होने कहा कि गौरक्षा के नाम पर गायों की निर्मम हत्या की जा रही है और गौषाला के नाम पर आये हुए धन का बन्दबांट किया जा रहा है। श्री अकेला ने कहा कि जिस प्रकार एक उत्पादक कम्पनी या फैक्टरी अपने उत्पाद का मूल्य स्वयं निर्धारित करती है उसी प्रकार किसान को भी उसके उत्पाद का मूल्य निर्धारण करने की छूट दी जाय, यहां तक कि उन्होने विद्यालय में बांटी जाने वाली ड्रेसो को लेकर भी कहा कि यदि सत्ता शासन के लोग इस कमीषनखोरी में सामिल नही हैं तो मामले की जांच कराये और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। रामलाल अकेला ने कहा कि आम जनता, व्यापारी, मजदूर आज पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है आगामी 2022 में यही जनता भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थिति में महिला का खेत में मिला शव
Next articleअवैध पटाखा सामग्री के साथ अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे