भादो मास की पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

42

डलमऊ (रायबरेली)। नगर क्षेत्र डलमऊ के विभिन्न घाटों पर शनिवार को भादो मास की पूर्णिमा के अवसर पर जनपद एवं आसपास के जिलों से आए हुए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रातः काल से ही आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी और आसपास के देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए अपनी मन्नतें मांगी भादो मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है पूर्णिमा के 1 दिन पहले से ही श्रद्धालुओं ने घाटों पर डेरा डाल दिया और प्रातः काल से ही हर हर गंगे के जयकारों के साथ स्नान प्रारंभ कर दिया घाटों पर स्थित अपने तीर्थ पुरोहितों को दान भी दिया घाटों पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन की पहली नजर थी नगर पंचायत द्वारा घाटों की बारी गेटिंग करा दी गई थी साफ सफाई नाव नाविक गोताखोरों की व्यवस्था की गई थी ।

अनुज मौर्य /विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleहिंदी दिवस पर एसजेएस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
Next articleयुवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड से लटकता मिला