बछरावां (रायबरेली)। कस्बे में भारतीय जनमानस पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने कहा कि देश व प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा का मुख्य नारा ‘सबका साथ-सबका विकास’ विगत चार सालों में सिर्फ जुमला ही साबित हुआ है। दूसरी तरफ प्रदेश की जनता विगत एक साल में ही त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगी। सूबे के निजाम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही किसानों से वादा किया था कि हम किसानों का सारा कर्ज माफ करते हुए उनकी आय दोगुनी कर देंगे। जबकि किया इसके उलट। गेहूं बुवाई का समय चल रहा है लेकिन पूरे जनपद में इफको केन्द्रों से लेकर किसी भी सोसाइटी में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। क्या इसी तरह से किसानो की आय दोगुनी होगी? किसानों ने भगवान व सरकार वादा खिलाफी की मार झेलते हुए जो अनाज पैदा किया वह तानाशाहों की तानाशाही के चलते मण्डी में औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हंै। उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि कुछ समय बाद किसानों गेहूं की सिचाई के लिए पानी की आवश्यकता होगी लेकिन अभी तक क्षेत्र की किसी भी नहर की सफाई नहीं शुरू कराई गई। भय, भूख, भ्रष्टाचार मिटाना ही हमारी पार्टी का प्रमुख उद्देश्य है। बैठक में जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह पटेल, जिला महासचिव विकास अवस्थी, जिला सचिव लवकुश सिंह, संगठन मंत्री राजेश कुमार, संयुक्त मंत्री शंकर व जिला कोषाध्यक्ष सीमा देवी सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।