भारत का 70वां संविधान दिवस 26 नवम्बर को मनाये जाने की तैयारियों को रखे सभी अधिकारी दुरूस्त : डीएम

29

रायबरेली। शासन द्वारा 26 नवम्बर 2019 को भारत का 70वां संविधान दिवस, संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती 14 अप्रैल 2020 को समरसता दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी दिनेश कुमार सिंह द्वितीय द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आयोजित होने वालें कार्यक्रमों जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रमों में भारत के संविधान में उल्लेखित कर्तव्यों तथा अधिकारियों के प्रति जनमानस को जागरूक करने सम्बन्धी तथा भारतीय संविधान के प्रति जनसामान्य में अधिक अभिरूचि उत्पन्न किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम गतिविधियों सेमिनार सम्मेलन, क्विज प्रश्नोत्तरी, डा0 राजेन्द्र प्रसाद जयन्ती 3 दिसम्बर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 14 अप्रैल डा0 अम्बेडकर जयन्ती आदि के साथ नागरिकों के मूल्य कर्तव्यों एवं अधिकारों के महत्वां को विस्तार से बताया जाये। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, डीपीआरओ, जिला युवा कल्याण अधिकारी, पीडी, बीएसए, डीआईओएस, महिला कल्याण, ईओ नगर पालिका/पंचायत, नाजिर आदि अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 26 नवम्बर को भारत का 70वां संविधान दिवस की मनाये जाने की तैयारियों को दुरूस्त रखें।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडेंगू वेक्टरजनित रोग, फाइलेरिया, मलेरिया संचारी रोगों के बचाव के उपाये जन-जन को बताये : डीएम
Next articleब्लाक स्तरीय खेल कूद का किया गया आयोजन