डलमऊ (रायबरेली)। नगर पंचायत डलमऊ में बीते 4 माह पूर्व हुए भारी वाहन टेंडर प्रक्रिया में हुए खेल में विभागीय अधिकारी जमकर मोटी रकम कमा रहे हैं। डलमऊ फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य स्थित मकनपुर रोड डलमऊ पुलिस चौकी के समीप ठेकेदारों द्वारा आवागमन करने वाली भारी वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। जबकि टेंडर प्रक्रिया मानक के अनुसार ठेकेदार नगर पंचायत के अंतर्गत माल चढाने व उतारने वाले भारी वाहनों से ही शुल्क लिया जाएगा लेकिन अधिशासी अधिकारी के पद व बोर्ड का सहारा लेकर ठेकेदारों द्वारा गैर जनपद से आने व जाने वाले ट्रकों तथा ट्रैक्टर ट्रालिओं को रोककर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। शुल्क न देने वाले वाहनों को रोककर घंटों जाम लगाया जाता है जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेंडर प्रक्रिया की आड में अवैध वसूली का खेल जोर शोर से फल फूल रहा है इस संबंध में 1 सप्ताह पूर्व फतेहपुर जनपद निवासी अजय कुमार पुत्र रामकिशन ने ट्रक रोककर अवैध वसूली कर रहे 3 लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। ठेकेदारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होते ही हड़कंप मचा हुआ। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के ठेकेदारों द्वारा उन्हीं भारी वाहनों से शुल्क लिया जाएगा जो नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत माल चढाते या उतारते हैं। अगर आवागमन करने वाले ट्रकों को रोककर कोई भी ठेकेदार वसूली करता है तो यह नियम विरुद्ध है मामले की जांच कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट