भूमाफियाओं की सेटिंग गेटिंग के आगे तहसील प्रशासन हुआ बौना

185

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय गेट के सामने पड़ी बेसकीमती भूमि पर भूमाफियाओं की नजरे टेढ़ी हो गयी हैं वहीं चकबन्दी व राजस्व कर्मियों की खाऊ कमाऊ नीति भूमाफियाओं को हौसला प्रदान कर रही हैं। विद्यालय गेट के ठीक सामने पड़ी कीमती जमीन के लिए सेटिंग गेटिंग के खेल में विद्यालय का भी एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सामिल हो जमीन की खरीद फरोख्त के साथ साथ स्वयं भी भवन निर्माण करा चुका है। बीते दिनों विभागीय कार्यवाही होने के बावजूद उसका निर्माण कार्य अनवरत जारी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों नवोदय विद्यालय के सामने पड़ी सुरक्षित जमीन गाटा सं0 4260 पर हो रहे निर्माण को लेकर जब राजाराम द्वारा तहसील प्रशासन से शिकायत की गयी और मीडिया में भी प्रकरण तूल पकड़ा तो तहसील प्रशासन ने महमूद पुत्र फारूक की निर्माणाधीन दीवाल तो गिरवा दी वहीं अन्य बने भवनों पर मेहरबानी दिखाते हुए क्षेत्रीय लेखपाल ने कार्यवाही के नाम 67(15सी) की कार्यवाही कर इतिश्री कर ली। तो वहीं नवोदय विद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारी सुन्दर लाल को चकबन्दी कर्मचारियों की सह मिलते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया, गांव में चल रही चकबन्दी की कार्यवाही के चलते राजस्व कर्मचारी बहुत आसानी से अपनी जेबे भर ऐसे भूमाफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। क्षेत्रीय लोगो ने जिलाधिकारी से ऐसे मामलो में कड़ी कार्यवाही करवाये जाने की मांग की गयी है लोगो का कहना है यदि ऐसे लोगो पर नकेल नही कसी गयी तो भूमाफिया क्षेत्र की सारी सुरक्षित जमीनों पर कब्जा जमा लेंगें।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous article11 हजार लाइन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
Next articleमछलियां मारने एवं पानी का दोहन करने से ग्रामीणों में नाराजगी