डलमऊ (रायबरेली)। कार्तिक पूर्णिमा मेला से पूर्व बड़े मठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रनंद गिरी की उपस्थिति में विशाल मंत्रोच्चारण के साथ पतित पावनी मां गंगा की आरती की गई। इसके साथ ही बड़े मठ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं। बुधवार को गंगा तट पर महामंडलेश्वर एवं शिष्यों की उपस्थिति में गंगा आरती की गई। इसके साथ ही आश्रम में आयोजित होने वाले रामचरितमानस पाठ, सुंदरकांड सहित भंडारे का आयोजन भी गया है। इस दौरान महामंडलेश्वर ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ धार्मिक नगरी की एक धरोहर है। गंगा तट पर प्रत्येक माह की पूर्णिमा को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है। किंतु कार्तिक पूर्णिमा मेला एक बड़े त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर गीतानंद, स्वामी दिव्यानंद, सहित अन्य शिष्य मौजूद रहे।