- ग्रामीणों के धरना प्रदर्षन से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया गांव में फ्लैग मार्च
महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के लोगों के आस्था के प्रतीक बाबा सूरदास कुटी मंदिर एवं मेला मैदान सलेथू की जमीन पर फर्जीवाड़ा कर नाम दर्ज किए जाने के विरोध में ग्रामीणो ने बछरावां रोड सलेथू में धरना-प्रदर्शन व आमरण-अनशन किया। मौके पर पहुचे तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को सुन न्याय का आष्वासन देकर अनशन खत्म कराया। प्रशासन की मौजूदगी के दौरान एक बुजुर्ग पर प्रदर्शनकारियों का विरोध कर रहे दूसरे पक्ष के लोग हमलावर हो गये जिससे बुजुर्ग को गंभीर चोटें आयी हैं, मामले को तूल पकड़ता देख क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च भी किया।
बताते चले की सलेथू गांव के पूर्व प्रधान इसरार हुसैन उर्फ कल्लू एवं गांव के ही मौजूदा क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिरुद्ध तिवारी ने बीते एक सप्ताह पूर्व शासन को ज्ञापन देकर अवगत कराया की गांव सभा की जमीन जिस पर बाबा सूरदास कुटी के नाम से हनुमान मंदिर स्थापित है तथा परिसर की जमीन पर मेला आयोजित होता आया है पर गांव के ही कुछ लोगों व मौजूदा लेखपाल की मिली भगत से फर्जी नाम दर्ज कर आस्था को चोट पहुंचाई जा रही। मंगलवार की सुबह तय समय पर सुनवाई न होने से सैकडांे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अनशन शुरू कर दिया। ग्रामीणांे ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल की मिली भगत के चलते ग्रामीण अनशन को मजबूर हैं। वहीं सैकडों की तादाद में अनशनकारियों की सूचना मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे कोतवाल राकेश सिंह व तहसीलदार विनोद कुमार सिंह के समझाने बुझाने पर ग्रामीणो ने अनशन खत्म किया। इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि मंदिर स्थित गांव की जमीन हथियाने व अभिलेखों में हेरा फेरी कर नाम दर्ज किए जाने की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि गांव सभा में विवाद को बढ़ावा देने का कार्य तहसील प्रशासन द्वारा ही सुनियोजित है। जल्द ही मामले को सुलझाकर गांव की सुख शांति को बहाल किया जाएगा। अन्यथा वह स्वयं धरना देने को बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने के दौरान ही एक बुजुर्ग को मारने-पीटने का मामला भी प्रकाश में आया। तहरीरकर्ता मुकीम ने बताया की उनके बड़े भाई इब्राहिम पुत्र इमामबक्ष प्रदर्शन के दौरान अपने खेत को जा रहे थे की तभी घात लगा कर बैठे गांव सलेथू के ही अमर सिंह पुत्र रामलखन, रामवरदान पुत्र रामलखन, मनीष तिवारी, मनोज तिवारी पुत्रगण शिवाकांत, जयप्रकाश साहू, रामप्रकाश साहू पुत्रगण कन्हैयालाल ने लाठी डंडों से मारा व गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोतवाल राकेश सिंह ने कहा कि घायल को चिकित्सक के पास इलाज के लिए भेजा गया है। जहां से उसे जिला रेफर किया गया है, भुक्तभोगी की तहरीर पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान मारपीट की घटना होने से गांव में तनाव का माहौल फैल गया है। जिसको देखते हुए क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर फ्लैग मार्च किया।