मतदाताओं को आज रिझाने आएंगे राजनाथ सिंह

228

ऊंचाहार (रायबरेली)। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक धुव्रीकरण का खेल प्रारंभ हो गया है, जिसमे कांग्रेस के गढ़ के नाम से जाने जाने वाले जिले में चुनावी बयार बहना तेज 20 अपै्रल से हो जाएगा। क्योंकि जिले में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व गृहमंत्री राजनाथ सिंह का सम्भावित चुनावी सभा का प्रोटोकाल शुक्रवार के दिन आ गए है। यह दोनों मंत्री एक ही दिन यानी शनिवार के दिन जिले में अलग-अलग समय में अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस के गढ़ के नाम से जाने जाने वाले जिला रायबरेली में सांसद सोनिया गांधी को मात देने की कोषिष करने के लिए अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों पर जनसभा सम्बोधित करेंगे। जिसमे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह विधानसभा के ब्लाक गौरा में 3ः25 मिनट पर पहुंचेगे और यहां पर से 4ः25 मिनट पर वह यहां से अपने हेलीकाप्टर से चले जाएंगे। हालांकि दो केन्द्रीय मंत्री का चुनावी बिगुल नामांकन के बाद फूंकने आ रहे है। क्या वे अपने मिषन में कामयाब होंगे या कांग्रेस अपना गढ़ बचा पाएगा जिसका फैसला तो भले ही छह मई को कैद हो जाएगा लेकिन मतगणना के बाद उसका स्पष्ट होना तय है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसफेद हाथी साबित हो रही बनाई गई पानी की टंकी आधा दर्जन से अधिक गांवों में छाया पानी का संकट
Next articleमार्ग दुर्घटनाओं में आठ घायल