मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

48

डीह (रायबरेली)। लोक सभा में शत प्रतिशत नामांकन हेतु प्राथमिक विद्यालय डीह द्वितीय के सामान्य व दिव्यांग बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया , बच्चों द्वारा लोकतंत्र की शान बनेंगें , निश्चित ही मतदान करेंगें , सारे काम छोड़ दो , सबसे पहले वोट दो , लोकतंत्र का पर्व महान , आओ मिलकर करें मतदान आदि गगन भेदी नारों के साथ जुल्हन टोला होते हुए रामलीला डीह तक गये , दिव्यांग मो.अर्सलान व केतन के हौसले की सभी ने सराहना की , विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने सभी कस्बा वासियों शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की , और सभी लोंगों को अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु शपथ दिलाई , प्रधानाध्यापिका कुसुम सिंह ने कहा मतदान सबसे बड़ा दान है , सभी से आगामी 6 मई को मतदान करने का अनुरोध किया। इस मौके पर अभय मिश्रा , ममता यादव , नेकरानी , शशि सिंह , सबीहबानो , आरती ,सावित्री , बबली ,मो. रिजवान , किरन , चंद्रपाल , पुष्पा , सरोजनी मौर्य आदि शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसिटी मान्टेसरी स्कूल में वार्षिकोत्सव में मतदाता जागरूकता पर लोगो को किया गया जागरूक
Next articleसड़क पर तीन दिन से तड़पता रहा घायल जानवर पर नहीं मदद को भेजी नगर पालिका ने गाड़ी