तिलोई,अमेठी-तहसील के उप जिला अधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज विशेष अभियान के अंतिम दिन तहसील क्षेत्र के कई भूतों का सघन निरीक्षण कर बीएलओ की समस्याएं जानी व उनके द्वारा की जा रही लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम ने आज चेतराबुजुर्ग, राजफत्तेपुर, इन्हौना, मत्तेपुर, तिलोई सहित दर्जनों बूथों का किया औचक निरीक्षण ।एसडीएम ने बताया कि विशेष अभियान के बाद भी कार्यक्रम जारी रहेगा, कई बूथों पर आज एसडीएम ने भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को उक्त कार्यक्रम के बारे में प्रेरित कर जागरूक किया । यही नही प्रगति सही न मिलने पर कई बीएलओ को लगायी एसडीएम ने फटकार । विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज उपजिलाधिकारी ने फार्म 6, 7, 8 के बारे में भी जानकारी हासिल की वह 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाता का नाम सूची में दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे डोर टू डोर सर्वे करके मतदाता सूची का अवलोकन करें वह 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों के नाम सूची में दर्ज करवाएं तथा जिनके नाम कटने हैं संबंधित फार्म को भरकर के उनके नाम कटवाने का प्रपत्र तैयार करे ।
मोजीम खान रिपोर्ट