मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां रवाना

25

रायबरेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 को पूरे जिले के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी रविवार को गोरा बाजार स्थित आई0टी0आई0कालेज से की गई।इन पार्टियों को विधान सभा वार ईवीएम व वीवीपैट मशीनें समस्त पीठासीन अधिकारियों को दी गयी।अलग अलग पांडालों में अलग अलग बूथों की टेबल द्वारा सामग्री वितरण की गई।कुछ पार्टियों को रिजर्व में भी रखा गया है।ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें लगाया जा सके।

उड़ती रही धूल, नही हुआ पानी का छिड़काव

आईटीआई कालेज के अंदर बनाये गए सामग्री वितरण स्टाल के आस-पास हवा के कारण धूल उड़ती रही।पहले से पानी नही डलवाया गया था।इसके बाद वाहनों के पास मैदान में धूल का गुबार उड़ता रहा।मतदान कार्मिक धूल से सराबोर होते रहे।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआदर्श बूथ की सुविधाएं बछरावां ब्लॉक का यूपीएस राजामऊ
Next articleआग लगने से मचा हड़कम्प, दुकानदारों ने बुझाई आग