मतदान से वंचित न होने पाए कोई भी वयस्क: अभय सिंह

227

रायबरेली। यूपी के सहायक मुख्य निर्वाचन आयुक्त अभय सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अभय सिंह ने पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों को दिषा-निर्देष देते हुए कहा कि चुनाव आयोग की मंशा है कि कोई भी मतदाता मतदान करने से नहीं छूटना चाहिए। इसके जरूरी है सभी मतदाओं के नाम सूची हो। सूची का कार्य संजीदगी से होना चाहिए। श्री सिंह ने कहा जो भी युवक- युवतियां मतदाता होने की निर्धारित आयु रखती हैं उनका नाम किया भी दषा न छुटने पाए। आज आधी आबादी का प्रतिनिधित्व हर जगह है तो सूची में महिलाओं की भारी भागीदारी होनी चाहिए। अभय सिंह ने कहा कि इसी को लेकर सभी बीएलओ और एसडीएम काम करें। अपने अपने बूथ पर कैम्प लगाकर मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण हो और जिनकी आयु मतदान करने के लिये हो गई उनका नाम बढ़ाया जाय। इस दौरान डीएम संजय कुमार खत्री सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleचिकन पाॅक्स से समाजसेवी का निधन
Next articleप्रशिक्षण शिविर में दिया स्वच्छता का संदेश