रायबरेली। जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थान मदर टेरेसा ग्रुप ऑफ स्कूल्स का आज वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने उत्ष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया। परीक्षाफल घोषित होने पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक ओ0 पी0 श्रीवास्तव ने छात्र/छात्राओं को आर्शीवाद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करतें हुए उनके ंउज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर मदर टेरेसा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के उपप्रवन्धक धीरज श्रीवास्तव एडवोकेट ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओ को प्रमाण पत्र प्रदान कर छात्रो का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर ं विद्यालय के बच्चों ने सांस्तिक कार्यक्रम भी प्र्रस्तुत किया।
कक्षा एल0के0जी0 मे सीवी मौर्या ने प्रथम ,मुकेश मौर्या ने द्वितीय एंव आर्यना शॅान ने तृतीय स्थान प्राप्त कियां। कक्षा यू0के0जी0 माही मौर्या ने प्रथम ,अगंद निर्मल ने द्वितीय ,अां यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर वि़़द्यालय का गौरव बढाया। कक्षा 1 (अंग्रेजी माध्यम ) में प्रथम स्थान अंहम मौर्या ने प्रथम ,वैनवी पाण्डेय ने द्वितीय एंव आराधना वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 1 हिन्दी माध्यम माही शर्मा ने प्रथम ,नित्या शर्मा ने द्वितीय एंव अतिन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 (अंग्रेजी माध्यम ) में वंषिका सिंह ने प्रथम स्थान ,अनामिका आर्या ने द्वितीय स्थान एंव अमन पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (हिन्दी माध्यम) सौम्या मौर्या ने प्रथम स्थान, महक मौर्या ने द्वितीय स्थान एंव रीचा यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।(अंग्रेजी माध्यम) कक्षा 3 प्रिया पाण्डेय प्रथम स्थान ,अनिका सिंह द्वितीय स्थान एंव शषांक यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी माध्यम राज यादव प्रथम स्थान ,जा रावत द्वितीय स्थान एंव शनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंग्रेंजी माध्यम) कक्षा 4 स्नेहा यादव प्रथम ,सुभानी कुमारी द्वितीय एंव अनुज कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । हिन्दी माध्यम राहुल कुमार प्रथम ,सौम्या मार्या द्वितीय एंव स्वाती मौर्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंग्रेजी माध्यम) कक्षा-5 आयूी श्रीवास्तव प्रथम ,अदिती तिवारी द्वितीय एंव पारूल यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी माध्यम अर्पित प्रजापति प्रथम ,अन्षुल कुमार भारती, द्वितीय एंव यती त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंग्रेजी माध्यम ) कक्षा -6 एकता यादव प्रथम ,दीपेन्द्र यादव द्वितीय एंव भावी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी माध्यम विपिन यादव प्रथम ,आर्दा कुमार द्वितीय एंव ईषिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 सी0 रहनुमा बानो ने प्रथम ,अन्नया चौरसिया द्वितीय एंव अिंका राव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंग्रेजी माध्यम ) कक्षा-7 प्राप्ति सिंह प्रथम ,यषी गुप्ता द्वितीय एंव सचिन विवकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी माध्यम निष्ठा शर्मा प्रथम ,अर्चिता सिंह द्वितीय एंव अनुराग यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-7 सी0 दीपाू गौर ने प्रथम ,अभिनव यादव ने द्वितीय एंव हिमाषू गौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंग्रेजी माध्यम ) कक्षा-8 रिया सिंह ने प्रथम ,अखिल सिंह ने द्वितीय एंव प्रीति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी माध्यम दीपक यादव ने प्रथम ,अन्षिमा यादव ने द्वितीय एंव अकिंता मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 8 सी0 अभय पटेल ने प्रथम ,मुकेष गुप्ता ने द्वितीय एंव अंजली यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंग्रेजी माध्याम ) कक्षा-9 करिष्मा यादव ने प्रथम ,ष्वेता यादव ने द्वितीय एंव जिज्ञासा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 9 ए0 हिन्दी माध्यम विनय कुमार ने प्रथम ,देवे त्रिपाठी ने द्वितीय एंव निर्भय मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 बी0 र्हिता सिंह ने प्रथम ,दिा श्रीवास्तव ने द्वितीय एंव आस्था यादव ने तृतीय स्थाने प्राप्त किया। कक्षा-11 ए0 आरूषी सिंह ने प्रथम ,कविता यादव ने द्वितीय एंव एमन बानों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 बी0 अनुकम्पा प्रजापति ने प्रथम ,संन्ध्या सिंह ने द्वितीय एंव प्रीयां गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया। र्वााक परीक्षाफल वितरण समारोह में प्रमुख रूप से विद्यालय की प्राधानाचार्य श्रीमती सरला श्रीवास्तव ,श्रीमती रूची श्रीवास्तव ,सुमन पाण्डेय, कविता अवस्थी,रजनीष त्रिवेदी ,संन्तो अग्रहरी ,संदीप सिंह ,अरविन्द सिंह ,कैला पाण्डेय,दिलीप मौर्या, निखिल सिंह, महेन्द्र मौर्या ,जी0एल0 सिंह, सीता शुक्ला, प्रिया तिवारी,काजल सिंह,नीलम पाण्डेय,पूजा सिंह,बीनू मौर्या ,निषा सिंह ,निा मौर्या ,सुनीता यादव ,खुबू मौर्या, ममता सिंह, उर्मिला सिंह ,आका श्रीवास्तव ,स्वर्णिमा ,चाँदनी आादि विद्यालय के अध्यापक ,अध्यापिकायें एंव अभिभावकगण उपस्थित रहें।
अनुज मौर्य रिपोर्ट