डलमऊ रायबरेली-डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मउहाहार निवासी अशोक कुमार पुत्र रामभरोसे 28 वर्ष शनिवार को जानवर चराने घर से बाहर निकला था तभी जानवर चराते समय अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को परिजनों ने आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया जहां पर खबर लिखे जाने तक उसका उपचार किया जा रहा था बताते चलें कि शनिवार को अशोक अपने जानवरों को चराने के लिए जानवरों को लेकर घर से बाहर निकला था तभी लगभग दो बजे पास के जंगल मे मधुमक्खियों ने अचानक असोक पर हमला कर दिया जिससे असोक गम्भीर रूप से घायल हो गया इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस डायल 108 पर सूचना दी परन्तु एम्बुलेंस समय पर नही पहुंच सकी जिससे परिजनों ने आनन फानन मोटरसाइकिल की सहायता से पीड़ित असोक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डलमऊ पहुंचाया । जिससे उसका सही समय पर इलाज हो सका । पीड़ित अशोक के भाई विनोद कुमार ने बताया कि 108 एंबुलेंस को फोन किया गया था परंतु एंबुलेंस समय से नहीं पहुंच सकी तो मोटरसाइकिल द्वारा पीड़ित अशोक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट