सरेनी( रायबरेली)।गुरुवार की भोर में मध्य प्रदेश के गुना में हुए हादसे में क्षेत्र के दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। इससे मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।मृतकों के परिजन गुना के लिए रवाना हो गए हैं।इस हादसे में चार लोग घायल भी हो गए हैं जिनकी हालत चिंताजनक बताई गई है।थाना क्षेत्र के सरेनी बाजार के रहने वाले वसीम 22 वर्ष पुत्र हफीज मुंबई में मजदूरी करते थे।7 महीने पहले वह मुंबई गए थे लाॅक डाउन के कारण मंगलवार की रात करीब 9 बजे वह टाटा 407 से घर के लिए रवाना हुए और आज तड़के जैसे ही मध्य प्रदेश के गुना शहर पहुंचे तो उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।इससे वसीम की दर्दनाक मौत हो गई।गुरुवार को वसीम की पिता से फोन पर बात हुई थी उसने बताया था कि रास्ते में हूं शुक्रवार की शाम तक पहुंच जाऊंगा लेकिन गुरुवार सुबह 8 बजे पड़ोसी अकरम ने हादसे की सूचना दी।इससे मां बानो भाई हसीब मोहसिन वसीम सोयाब व बहन खुशनुमा सैल्यूमा खुशबू का रो-रोकर बुरा हाल है।उधर इसी ट्रक में इब्राहिमपुर गांव के गंगाचरण पाल उम्र 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गोवर्धन पाल भी सवार थे हादसे में इनकी भी मौत हो गई।मृतक की पत्नी राजदुलारी ने बताया कि पति मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते थे फरवरी महीने में गए थे गुरुवार की शाम को उनसे फोन पर बात हुई थी कह रहे थे कि रास्ते में हूं आ रहा हूं राजदुलारी को घटना की सूचना गांव के दूसरे ट्रक चालक हरि पाल ने दी।घटना से तीन बेटियां रोशनी रश्मि रोली व बेटा रोशन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उधर इस दुर्घटना में सरेनी बाजार के अकरम 25 पुत्र नूर मोहम्मद रुखसार पुत्री रशीद नवरंग खेड़ा गांव के हरिशंकर 30 पुत्र शिव शंकर चंद्रपाल 50 पुत्र मोहन पाल गंभीर रूप से घायल हो गए हरिशंकर की पत्नी सुनीता ने बताया कि नासिक के होटल में पति काम करते थे अक्टूबर महीने में गए थे कल शाम को बात हुई थी इसके बाद मोबाइल स्विच आफ बता रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अशोक सिंह ने मृतक के परिजनों को ढांढस बताया।उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस सभी के साथ है।मैडम सोनिया गांधी की घटना पर नजर है पीडितों की हर संभव मदद की जाएगी।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट