मनचलों ने युवती से की छेड़खानी व युवती व उसके पिता के साथ की मारपीट

54

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ क्षेत्र के गांव कटघर निवासी रामपाल (परिवर्तित नाम) ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डलमऊ को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि मैं एक अत्यंत गरीब व असहाय व्यक्ति हूं मैं किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण चाय की दुकान लगाकर करता हूं। दिनांक 20 अप्रैल 2019 को मैं अपनी दुकान पर था लगभग 10:00 बजे ओम प्रकाश पुत्र बैजनाथ एवं सचिन कुमार या नितिन कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम कटघर ने मेरी लक्ष्मी(परिवर्तित नाम)पुत्री उम्र 19 वर्ष को बिना किसी कारण से मारा-पीटा एवं उसके कपड़े भी फाड़ दिए मेरी पुत्री ने पूरी घटना मुझे घर पर बताई तो मैं जब उनके पास पूछने गया तो ओम प्रकाश पुत्र बैजनाथ एवं सचिन व नितिन पुत्र ओम प्रकाश ने मुझे भी पकड़ कर मारा किसी प्रकार मैं अपनी जान बचाकर भाग आया और इस घटना की सूचना डायल हंड्रेड पर दी जब डायल हंड्रेड की पुलिस आई तो उसने मुझे आपस में समझौता करने की बात कहीं पुलिस मेरी किसी भी नहीं की जा रही है जब डायल हंड्रेड की पुलिस चली गई तो विपक्षी ओम प्रकाश व उसके पुत्र सचिन व नितिन ने मेरे घर पर आकर गाली गलौज करने लगे और कहा की अगर तुम एफ आई आर करने गए तो क्रॉस केस लगवा कर तुमको जेल भिजवा दूंगा और तुम्हारे परिवार को खत्म कर दूंगा पीड़ित शिव प्रकाश पुत्र बैजनाथ निवासी कटघर थाना डलमऊ ने प्रभारी निरीक्षक डलमऊ से गुहार लगाई की उपरोक्त विपक्षियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उन्हें पकड़ कर मुझे न्याय दिया जाए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दबंगों द्वारा कही गई तुम्हारे परिवार के ऊपर क्रॉस केस लगवा कर तुम को जेल भिजवा दूंगा तो पुलिस क्या दोषियों द्वारा कही गई बात पर के मुताबिक पीड़ितों के ऊपर क्रॉस केस लगाएगी या पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।

अनुज मौर्य /पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनन्द किशोर के साथी ही बन गए थे उसके लिए यमराज
Next articleदिव्यांगो, बीमारी से ग्रसित शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से दूर रखा जाए: समर बहादुर सिंह