मनबढ़ भू-माफिया बंजर जमीन पर हो रहे हैं कब्जा नवीश

275

डलमऊ(रायबरेली)। तहसील क्षेत्र में भू-माफियाओं का बोलबाला है। भू माफिया इतने मनबढ़ हो गये है कि जहाँ बंजर जमीन को देखते है उसी पर वह कब्जा नवीस बन जाते है। भू-माफियाओं का क्षेत्रीय लेखपाल से भी सांठ गांठ रहता है जो मामला प्रकाश में आया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम एक्सना उर्फ करकसा गांव में स्थित बंजर भूमि संख्या नंबर 880 का रकबा लगभग बीघे से अधिक है। जमीन कीमती होने के कारण भू-माफियाओं की नजर उस पर पड़ गई, भू-माफियाओं ने क्षेत्रीय लेखपाल से सांठगांठ कर उस पर निर्माण कराने लगे। इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो वह निर्माण कार्य रुकवाने के लिए निर्माण स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों का मानना है कि उस बंजर भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा बारात घर का निर्माण होना था लेकिन उससे पहले ही भू-माफियाओं ने नींव खुदवा कर उस पर निर्माण कराने लगे। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम जीतलाल सैनी से की। मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने के लिए एसडीएम ने लेखपाल को निर्देशित कर दिया। खाऊ कमाऊ नीति में संलिप्त क्षेत्रीय लेखपाल भू-माफियाओं पर कार्यवाही करने की उल्टा उन्हें ही तीव्र गति से निर्माण कार्य कराने की बात कहने लगे। निर्माण कार्य जब नहीं रुका तो ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुनः इस मामले की शिकायत तहसीलदार तहसीलदार तृप्ति गुप्ता से की। मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार ने तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। तहसीलदार तृप्ति गुप्ता का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleस्कूली छात्रा को बाइक सवार ने मारी टक्कर ,गम्भीर रूप से घायल
Next articleअराजक व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध करें कड़ी कार्यवाही :नेहा शर्मा