रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में कार्तिक पूर्णिमा व गुरू नानक देव जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह जी ने गुरू नानक देव जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद सभी षिक्षक-षिक्षिकाओं एवं बच्चों ने भी नानक देव जी को श्रद्धा-भक्ति के साथ याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। संक्षिप्त कार्यक्रम में विद्यालय की षिक्षिका गरिमा मिश्रा, रविन्दर कौर एवं षिक्षक आदित्य मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए गुरू नानक जी के जीवन से जुड़े अनेक रोचक तथा प्रेरणाप्रद प्रसंग सुनाते हुए कार्तिक पूर्णिमा की षुभकामानएं दी। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरू नानक जी एक सच्चे इंसान थे उन्होंने हमेषा जाति-पांति का विरोध किया। वे धर्म-जाति से परे आड़म्बर विरोधी थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवष्यकता है। इस अवसर पर विद्यालय के आरएन सिंह, श्रीमती संध्या अग्रवाल, नितिन सिंह, ज्ञानेन्द्र तिवारी, भावना श्रीवास्तव, प्रमांषु श्रीवास्तव, आरएस पाठक, सार्थक षुक्ला व षिक्षक-षिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।