मन मालिक के पास जाने का एक मात्र दरवाजा इसी मनुष्य से जाता है-पंकज जी महाराज

75

अमावां (रायबरेली)। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक या मुख्यालय मथुरा से 25 अगस्त से चली बासठ दिनी शाकाहार – सदाचार निषेध की जनजागरण यात्रा अपने चौतीसवे पड़ाव बाबा ग्राउंड तकिया उक्त संस्था के अध्यक्ष पंकज जी महाराज के साथ पहुची।बैण्ड बाजों,आतिशबाजी , द्वीप प्रज्ज्वलित कलशों से भव्य स्वागत किया गया । आज बारिश के बावजूद यहाँ आयोजित सत्संग में हजारों स्त्री – पुरुष सत्संग सुनने और दर्शन के लिये उमड़ पड़े । पंकज जी महाराज ने अपने सत्संग में कहा यह मनुष्य का शरीर सच्चा हरि का मंदिर है ,यहां हकीकी कुदरती काबा है। इसमें परमात्मा की आकाशवाणियां,कलमा आयते उतरती है । अखण्ड दीपक रोशन हो रहा है जिस पर बड़े – बड़े ऋषि , मुनि , औलिया , कुर्बान हैं । मन मालिक के पास जाने का एक मात्र दरवाजा इसी मनुष्य से जाता है जीवात्मा को वैठक दोनों आंखों के मध्य विराजमान है । इस आज्ञा चक्र ( मृकुटी विलास ) इसी को तीसरा तिल कहते हैं । सारी आत्माये प्रभु के पास से आने वाली अकाशवाणी पर उतारी गई है यह आत्मा उस शब्द को पकड कर अपने अजर अमर सत्तदेश पहुच सकती है लोकिन इसके लिये शब्द मार्गी शब्द भेदी गुरु का गिलना बहुत जरूरी है । _ _ _ _ उन्होने कहा गुरु की महिमा अगम अपार है वही बाधाओं के भवसागर से पार कराते है । जब प्रभु प्राप्त वाले गुरु मिल जायेगे तो मानव शरीर में भरे रुहानी खजाने की चाभी मिल जायेगी । जब आकाशवणिया सुनने को मिलेंगी तो आपका रोम रोम पुलकित हो जायेगा । अन्तदृष्टि के चलने पर देवी – देवता , ब्रम्ह,परब्रम्ह सब दिखाई देने लगेंगे । संस्था प्रमुख ने बताया की हमारे गुरु महाराज परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अथक परिश्रम करके आत्माओं के कल्याण के लिये सुरत आश्रम में ( नम – योग ) की साधना में करोड़ों लोगों को लगाया । अच्छे समाज के निर्माण के लिये शाकाहार – सदाचार मद्यनिषेध अभियान चलाया । जिसे हम आगे बढ़ने में लगे हैं । यह जनजागरुकता अभियान इसी क्रम में रही है । उन्होंने अनुप्राप्ति सधना का मार्ग भी लोगों को बताया।ऊपरी ब्रह्माण्डो मण्डलों की गहरी व प्रेरक व्याख्या की । उन्होंने जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में आयोजित होने वाले आगामी 4 ते 8 दिसम्बर तक दादा गुरु जी महाराज के 71वें वार्षिक भण्डारा सत्संग मेला में भाग लेने का सादर निमन्त्रण दिया । सत्संग में भाग लेकर लाभ उठाने दया, दुआ आशीर्वाद बरकत लेने की अपील की । इस अवसर पर संस्था के महामन्त्री बाबूराम यादव , उ . प्र . संगत के अध्यक्ष संतराम चौधरी , बिहार संगत आध्यक्ष मृत्युन्जय झा,प्रबन्ध समिति के सदस्य अनूप कुमर सिंह , सतीश उपाध्याय , अखिलेश यादव , बी . वी दोहरे बबूलाल जिला संगत रायबरेली के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, वित्तमंत्री अमर बहादुर सिंह , तहसील अन्यक्ष विमल सिंह , ब्लाक संगत अध्यक्षाअशोक कुमार,शत्रुघ्न लाल मौर्य सहित बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित रही ।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleएक दिन की बरसात में जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त – डॉ. अमिताभ पाण्डेय
Next articleजब बरसात ने पूरी सड़क को लिया अपने आगोश में