जगतपुर, रायबरेली
अपने अवयस्क बच्चों को बाइक या गाड़ी की चाबी कतई ना दे! ना ही उसे वाहन चलाने दे।
यातायात सुरक्षा और जागरूकता माह में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने। जागरूकता क्रम में राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर के छात्र- छात्राओं ने सामूहिक रूप से विद्यालय प्रांगण में शपथ ग्रहण किया। साथ ही बच्चों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह का वह पूरी तरह से पालन करेंगे। अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी देंगे क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से भी जान जा सकती है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहने तभी वाहन चलाएं। प्रधानाचार्य देवी शंकर वर्मा ने बताया कि अधिकांशतः मौते सड़क दुर्घटनाओ में होती हैं। जिनका कारण नशे में वाहन चलाना, बगैर हेलमेट पहने वाहन चलाना, बगैर सीट बेल्ट पहने वाहन चलाना होता है। कभी भी लापरवाही से भी वाहन ना चलाएं। उन्होंने कहा कि यदि ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी और परिवार का कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में जान नहीं खोएगा। प्रधानाचार्य श्री वर्मा ने पुलिस कप्तान श्लोक कुमार और जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के द्वारा जारी किए गए सभी यातायात संबंधी दिशानिर्देशों को बच्चों से पालन करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर समस्त स्टाफ और स्काउट गाइड, एनसीसी के बच्चे भी मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट