महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के समापन के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता, वाद – विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

18

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कालेज में महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के समापन के अन्तर्गत भाषणल प्रतियोगिता, वाद – विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। आयोजित भाषण प्राची गुप्ता ने कहा कि भारत गणराज्य की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए जम्मू कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 का हटाया जाना नितांत आवश्यक था। चांदनी ने कहा की धारा 370 हटाने से आतंकवाद पर नियंत्रण किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या अमिता यादव ने सभी प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर अनीता सिंह , विजय रानी यादव, सुधा कनौजिया, प्राची शुक्ला, रामानुज सिंह , प्रदीप कुमार अवस्थी, नाजिया बानो आदि ने प्रतिभागियों का सहयोग किया। वहीं प्रकृति शुक्ला, आस्था विश्वकर्मा, लक्ष्मी , तनु श्री , रितिका आदि ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकच्ची दीवार गिरने से मासूम की मौत मां गम्भीर रूप से घायल
Next articleशांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न