महाप्रबंधक ने प्रथम चेयर कार को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

154

रायबरेली (लालगंज)। क्षेत्र-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना से प्रथम चेयर कार को महाप्रबंधक वी. एम. श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रथम निर्मित वातानुकुलित चेयर कार से आरेडिका ने विकास की श्रृंखला को बढ़ाते हुए नया आयाम स्थापित किया है। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना द्वारा प्रथम निर्मित चेयर कार कोच में 78 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। कोच को आकर्षक रंगों के गा्रनुलर जेल कोटेड अांतरिक पैनलिंग के साथ डिजाईन किया गया है। इसके अतिरिक्त कोच में विभिन्न प्रकार की नयी विशेषताओं का समावेश किया गया है जैसे- हनी काम्ब विभाजन पैनल आकर्षक रंग के सीट, तीन मॉड्यूलर शौचालय जिसमें एक इंडियन एवं दो वेर्स्टन है। पॉलिकार्बोनेट के लगेज रेक, फायर स्मोक डिटेक्शन एंड अलार्म सिस्टम उर्जा कुशल एलईडी प्रकाश की व्यवस्था एवं संशोधित पेंट्री है। इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई अनूप कुमार, सीएओ आलोक कुमार, पीएफए आर. के. मनोचा, सीपीई ए. के. सिंह संग सभी वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य/सन्दीप रिपोर्ट

Previous articleजिले के सभी लोग रखे आपसी भाई चारे की भावना, एक दूसरे का सुख दुख में करे सहयोग : डीएम-एसपी
Next articleकहा पर असामाजिक तत्वों ने अम्बेडकर साहब की मूर्ति को तोड़ा