महाराजगंज इन्हौना रोड का होगा कायाकल्प,38 करोड़ की लागत से बनेगा 17 किलोमीटर की क्षतिग्रस्त सड़क-अजय अग्रवाल

23

रायबरेली :- रायबरेली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल तथा क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव आज पी डबल्यू डी प्रमुख सचिव अजय चौहान से लखनऊ में उनके कार्यालय में मिले तथा वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी महाराजगंज मऊ सिमरौता रोड जिसे महाराजगंज से इन्होना रोड भी कहते हैं को नए सिरे से अविलंब बनाए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने विगत 20 फरवरी को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से इस संबंध मैं भेंट की थी तथा ज्ञापन सौंपा था जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसको उ. प्र. सरकार को भेजने का आदेश पारित किया था । भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि उनके उक्त पत्र के लखनऊ पहुंचते ही इस पर कार्रवाई हुई और उत्तर प्रदेश शासन की ओर से पूरे कार्य का सर्वे कराकर एस्टीमेट बनवाया गया। अजय अग्रवाल ने आगे बताया कि इस 17 किलोमीटर लंबी सड़क का नए सिरे से निर्माण होगा तथा जो नई सड़क बनेगी वह पहले से चौड़ी होगी तथा इसके निर्माण में 38 करोड रुपए की लागत आएगी, तथा इस पर बहुत ही जल्द कार्य शुरू होगा। इस पर स्वीकृति चुनाव आचार संहिता आने से पहले मिल जाए इस हेतु अजय अग्रवाल ने पी डब्लू डी प्रमुख सचिव अजय चौहान से बातचीत की तथा पत्रावली पर आज ही स्वीकृति लेने का निवेदन किया। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बताया की पी डबल्यू डी प्रमुख सचिव अजय चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह आज रात तक उक्त सड़क के निर्माण की पत्रावली बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को स्वीकृति हेतु प्रेषित कर देंगे तथा उसके बाद कल या परसों में इस संबंध में शासनादेश भी जारी कराने का भरसक प्रयास करेगें। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा है कि उक्त सड़क के बन जाने से क्षेत्र की लाखों जनता को राहत मिलेगी और उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जायेगी तथा इस पूरे क्षेत्र का तीव्र गति से विकास होगा ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराही ब्लाक के रायपुर भटपुरवा ग्राम के आंगनबाड़ी में थर्माकोल की प्लेटों में परोसा जा रहा है भोजन
Next articleबीडीओ आफिस में जर्जर भवन की तोड़फोड़ कर रहे तीन मजदूरों पर गिरी छत ,हालत गम्भीर