महराजगंज रायबरेली
कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक जमुना प्रसाद त्रिपाठी द्वारा विगत दिनों शादी समारोह से खोए 2 वर्षीय मासूम को खोज निकालने को लेकर क्षेत्र में उनक़ी कार्य शैली एवं कर्तव्य निष्ठा की सराहना हो रही है। जिस पर महाराजगंज प्रेस क्लब पदाधिकारियों द्वारा उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
बताते चलें कि महराजगंज कोतवाली में एक वर्ष पूर्व आये एसआई जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने अपनी कार्यशैली से जहाँ क्षेत्र के लोगों के दिलों में जगह बना ली वहीं अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्यो एवं कर्तव्य निष्ठा का पालन करने को लेकर राष्ट्रपति द्वारा ‘पुलिस पदक’ से भी नवाजे गए। मालूम हो क़ी कोरोना काल में भी जहां कोरोना संक्रमण के भय से लोग घर से नहीं निकलते थे ऐसे समय में भी दिन रात अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह समर्पित रहे। विगत 1 सप्ताह पूर्व शादी समारोह से 2 वर्षीय मासूम के खो जाने के बाद दिन रात एक कर बच्चे को भी ढूंढ निकाला। जिस पर शनिवार को कोतवाली परिसर में एस आई जमुना प्रसाद त्रिपाठी के प्रशंसनीय कार्यो के लिए महराजगंज प्रेस क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महराजगंज प्रेस क्लब संरक्षक प्रेम जायसवाल,निदेशक एके श्रीवास्तव,संयोजक सुशील पांडे,सह-संयोजक अमित सिंह, अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द सिंह, उपाध्यक्ष टीपी यादव, महामंत्री शिवम अवस्थी, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी संतोष सिंह,विधिक सलाहकार अशोक यादव,संगठन मंत्री पवन साहू, सह संगठन मंत्री पप्पू यादव, कोशिश जायसवाल, रोहित मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट