महावीर स्टडी स्टेट में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन का किया गया आयोजन

49

महराजगंज ,रायबरेली
आपको बताते चले की महाराजगंज स्थित महावीर स्टडी स्टेट में बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन का बड़े ही हर्सोल्लास के साथ आयोजन किया गया। स्कूल मैनेजर अवधेश सिंह ने सरस्वती पूजा बड़े ही विधि विधान से पूर्ण किया और बच्चो को प्रसाद वितरण किया गया श्री सिंह ने बताया कि मां सरस्वती एक ज्ञान का स्वरूप है और उन्होंने स्वचलित अत्यंत ओजस्वी का पाठ भी किया वही स्कूल के प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि बसंत प्रेम की ऋतु है।और उन्होंने बताया की मां सरस्वती प्रेम, सुंदरता और ज्ञान की देवी भी मानी जाती है। एक हाथ में माला दूसरे में वेद तथा दो हाथों में भी ला बजाती हुई कमल की पार्थिव सुंदर को सह जाती हुई यही संदेश देती हैं कि पृथ्वी बहुत सुंदर है प्यार बांटने के लिए है साहित्य कला और संगीत प्यार की पसंद से लबालब है । पूजन समाप्त होते ही बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया
इस अवसर पर राजीव ,नीरू ,गिरजा शुक्ला ,सरिता ,अनुपम ,लक्ष्मी ,मंजू ,ज्योति ,स्वाति ,सत्यप्रकाश ,मनीष ,राज किशोर ,सुमन ,साधना, आलोक ,अमित ,अनिमेष , शशी एवं स्कूल परिवार उपस्थित रहा।एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous article12 बकरियों क़ो चोरों ने किया पार
Next articleतीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ