शिवगढ़ (रायबरेली)। थाने में तैनात महिला आरक्षी ज्योति यादव ने पूरी तन्मयता के साथ उच्चकोटि के उत्कृष्ट कार्य करके थाना स्टाफ को गौरवान्वित कर दिया है। जिसके लिए उन्हें पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि थाने में तैनात महिला आरक्षी ज्योति यादव द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर एवं नसुनवाई रजिस्टर का किया गया रखरखाव एवं निस्तारण प्रविष्टियों का अंकन, समूचे जनपद में उच्चकोटि का पाया गया है। जिसके लिए रायबरेली जिले की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने महिला आरक्षी ज्योति यादव को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया है। जिसकी क्रम में महिला आरक्षी का भविष्य में भी उत्साह वर्धन बनाए रखने के उद्देश्य से थाना प्रभारी श्रीराम ने उन्हें सम्मानित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीराम ने ज्योति यादव को सम्मानित करते हुए कहा कि ज्योति यादव ने अपनी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट कार्य करके शिवगढ़ थाने को गौरवान्वित कर दिया है। इस मौके पर एसआई रामराज कुशवाहा, दीवान बलराम, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह, कांस्टेबल मोहर्रम, मोतीलाल, तौसीफ खां, चालाक दयाशंकर यादव, महिला आरक्षी सविता, वंदना कुशवाहा, नवनीत सिंह, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार रावत, प्रधान प्रतिनिधि रतीपाल रावत सहित लोग मौजूद रहे।