मांगे पूरी न होने से प्रधान संघ नाराज सौंपा ज्ञापन ।

117

डलमऊ रायबरेली – अखिल भारतीय प्रधान संघ द्वारा सरकार के सामने रखी गई मांगों को पूरा न किए जाने के संबंध में नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने मांगे पुराना होने पर कार्य बहिष्कार किए जाने की चेतावनी दी है
अखिल भारतीय प्रधान संघ डलमऊ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने संघ के पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि 28 अक्टूबर 2021 को प्रधान संघ के 40 हजार से अधिक प्रधानों की महारैली लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित की गई थी जिसमें सरकार के सामने मांगों को रखा गया था लेकिन 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया जिसके कारण प्रधान संघ मजबूर होकर 1 दिन का कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदेश के सभी 826 ब्लॉकों से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश की सभी ब्लॉकों में ज्ञापन सौंपा गया था किंतु किसी भी मांग पर सरकार द्वारा गंभीरता से ना लेते हुए नकार दिया गया था प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो 25 नवंबर से पूरे प्रदेश में कार्य का बहिष्कार करते हुए असहयोग आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleधोखाधड़ी करके भूमि का बैनामा कराने वालो पर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज
Next articleडलमऊ महोत्सव अब समापन की ओर,क्षेत्रीय विधायक ने किया अधिकारियों का सम्मान