माइनर कटने से सैकड़ों बीघे गेहू की फसल हुई बर्बाद प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं

61

ऊंचाहार रायबरेली
एक तरफ जहां किसान आवारा जानवरों से परेशान है किसी तरह दिन रात एक कर आवारा जानवरों से खेत की रखवाली करता है फिर भी उसके हाथ थोड़ा सा ही अनाज लगता है दूसरी तरफ किसानों की मेहनत पर नहर विभाग के कर्मचारियों की जरा सी लापरवाही से किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल नहर के पानी में डूबकर जलमग्न हो गई जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से की और मदद की गुहार लगाई मामला ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के दिलमनपुर डलौली के गोपालपुर माइनर के पास का है जहां के किसानों ने ऊँचाहार तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता को एक शिकायती पत्र दिया इसमें ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुर माइनर के पास डलमऊ पंप कैनाल के कट जाने से हम सभी किसानों की फसल पूरी तरीके से नष्ट हो चुकी है किसानों के मुताबिक विगत 1 सप्ताह से एनटीपीसी को जाने वाला नहर डलमऊ पंप कैनाल में गोपालपुर माइनर के पास कटिंग हो गई है जिसके कारण अत्याधिक पानी बह कर झील में चला आया है जिसके कारण दिलमन पुर तराई में पड़ने के कारण हजारों किसानों की फसल पूर्णतया नष्ट हो चुकी है इस असमय छति से किसानों के पास खेती (रबी)के सारे विकल्प समाप्त हो चुके हैं सभी किसान भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे इसलिए हम सभी किसानों के खेतों की मौके पर तुरंत जांच कर हम सभी किसानों के भरण पोषण हेतु उचित क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाए नहीं तो हमारे बच्चे दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे इस पर एसडीएम में शीघ्र ही जांच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिया समाचार लिखे जाने तक तहसील से कोई भी कर्मचारी मौके तक नहीं पहुंचा है
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleये कौन से मेहमान आ धमके लोगों के घरों में गुड मॉर्निंग करने
Next articleएडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक ने तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं